इस साल कार्तिक माह की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो चुकी है और समापन 27 नवंबर को होगा।
कहा जाता है कि श्रीकृष्ण बचपन में जब शरारत करते थे, तो यशोदा मां श्रीकृष्ण के पेट में रस्सी बांध देती थी। इसलिए श्रीकृष्ण का नाम दामोदर पड़ गया।
कार्तिक महीने में श्रीकृष्ण के इस लीला के कारण इस माह में दामोदर स्वरूप की पूजा की जाती है।
कार्तिक महीने में लड्डू गोपाल को सूर्योदय के बाद भी जगा सकते हैं। ठाकुर जी की आरती देर से कर सकते हैं।
लड्डू गोपाल को हल्के गुनगुने पानी में काले तिल डालकर स्नान कराएं।
लड्डू गोपाल को इस माह से गर्म कपड़े पहनाना शुरू करना चाहिए।
कार्तिक माह में लड्डू गोपाल को गुड़, तिल या सोंठ के लड्डुओं का प्रसाद चढ़ाना चाहिए।
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।