Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर भूलकर भी न रखें ये 7 चीज़ें, हो सकती है धन हानि

घर के मुख्य द्वार पर न रखें जूते चप्पल

ऐसा माना जाता है कि घर का मुख्य द्वार माता लक्ष्मी का प्रवेश द्वार होता है। इसलिए इस स्थान को साफ़ सुथरा रखना जरूरी है जिससे लक्ष्मी का घर में आगमन हो सके। घर के मुख्य द्वार पर भूलकर भी जूते चप्पल या जूतों की अलमारी नहीं रखनी चाहिए। 

घर के मुख्य द्वार पर न रखें मनी प्लांट

बहुत से लोग सजावट के लिए मनी प्लांट के पौधे को घर के बाहर यानी मुख्य द्वार पर रख देते हैं। ऐसा करना वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं माना जाता है क्योंकि मनी प्लांट को धन का पौधा माना जाता है और इसे मुख्य द्वार पर रखने से सबकी नज़र इस पर पड़ती है। जिससे घर का धन व्यर्थ के कामों में नष्ट होने लगता है।

घर के मुख्य द्वार पर न लगाएं लक्ष्मी जी की मूर्ति

वास्तु के अनुसार ऐसी मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी की किसी भी अवस्था में मूर्ति नहीं लगानी चाहिए। कहा जाता है कि यदि घर में लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित होती है तो नियमित इसकी पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा ये भी मान्यता है कि लक्ष्मी जी का मुख बाहर की तरफ होता है जिससे धन घर से बाहर निकलने लगता है।

बाहर की तरफ मुंह किया हुआ लाफिंग बुद्धा

ऐसा माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा का मुंह बाहर होने का मतलब है धन का घर से बाहर जाना। इसलिए यदि आप घर पर लाफिंग बुद्धा रखते हैं तो इसका मुंह हमेशा घर के अंदर की तरफ रखें और धन की पोटली लिए हुए बुद्धा को रखें।

घर के मुख्य द्वार पर न रखें कूड़ादान

अक्सर लोग घर का कूड़ादान घर के बाहर यानी कि मुख्य द्वार के पास रख देते हैं। चूंकि मुख्य द्वार लक्ष्मी का प्रवेश द्वार होता है इसलिए इस जगह पर कूड़ादान रखने से माता लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं और आर्थिक हानि होने लगती है

घर के प्रवेश द्वार पर न रखें टूटा हुआ सामान

अक्सर लोग घर का टूटा फूटा सामान घर से बाहर निकालने के लिए इसे घर के मुख्य द्वार पर रख देते हैं। ऐसा करने से घर में आने जाने सभी लोगों की नज़र इस सामन पर पड़ती है और ये आर्थिक हानि का कारण बनता है। जैसे टूटा फूटा फर्नीचर, खराब इलेक्ट्रॉनिक का सामान या अन्य कोई टूटा सामान न रखें।

घर के मुख्य द्वार पर न रखें झाड़ू

झाड़ू लक्ष्मी जी का रूप होती है। इसलिए कभी भी झाड़ू को पैरों से नहीं छूना चाहिए। इसके अलावा झाड़ू को हमेशा घर की ऐसी जगह पर रखना चाहिए जिससे ये दूसरों की नज़र में न आ सके। घर के मुख्य द्वार पर झाड़ू भूलकर भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि बाहरी लोगों पर भी इसकी नज़र पड़ती है और कई बार बुरी दृष्टि से घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है।

कैसा होना चाहिए घर का मुख्य द्वार

– मुख्य द्वार पर गणपति की ऐसी मूर्ति लगानी चाहिए जिसकी पीठ न दिखाई दे क्योंकि गणेश जी की पीठ के दर्शन करना शुभ नहीं माना जाता है। – मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी के भीतर प्रवेश करते हुए चरण लगाएं। जिससे लक्ष्मी का प्रवेश हो सके।

और पढ़ें

और जानने के लिए blogging  zila के साथ जुड़े