इस वेडिंग सीजन खूब जचेंगे मृणाल ठाकुर के ट्रेंडी लहंगे

साउथ एक्ट्रेस

मृणाल ठाकुर साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जिसने इंडस्ट्री में अबतक कई हिट फिल्में अपने नाम की हैं।

डेब्यू

मृणाल ने साल 2012 में टीवी शो 'कुछ कहती हैं खामोशियां' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

सोशल मीडिया सेंसेशन

आज एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं। मृणाल इंडियन लुक में बेहद खूबूसरत लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको उनके ट्रेंडी लहंगे का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।

ब्लैक शिमरी लहंगा

अभिनेत्री का ब्लैक शिमरी लहंगा एकदम वेडिंग गेस्ट लुक दे रहा है। ऐसे में आप डीवा के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

येलो लहंगा

मृणाल का येलो लहंगा वी नेल फुल स्लीव्स चोली लुक काफी यूनिक लग रहा है। इसके साथ चोकर नेकपीस कर्ल हेयर पौनी काफी सूट कर रही है।

पेस्टल लहंगा

एक्ट्रेस के इस हेवी वर्क पेस्टल लहंगे मैचिंग कुंदन नेकपीस ग्लास नेकपीस डिजाइन चोली को ब्राइडल अपने किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।

मिरर वर्क लहंगा

वेडिंग सीजन में आप मृणाल के इस मिरर वर्क लहंगे पर्ल नेकपीस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

वेलवेट लहंगा

विंटर सीजन में एक्ट्रेस का मरून वेलवेट लहंगा आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.bloggingzila.com के साथ