इस IIT से करें MBA, 54 लाख तक है पैकेज
IIT बॉम्बे इंजीनियरिंग के साथ देश का बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज भी है.
NIRF रैंकिंग 2023 के मैनेजमेंट कैटेगरी में IIT बॉम्बे की 10वीं रैंक है.
यहां एवरेज प्लेसमेंट पैकेज सालाना 28 लाख रुपये रहा है.
IIT बॉम्बे में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन 60% मार्क्स से पास होना चाहिए.
हालांकि SC/ST, दिव्यांगों को 55% से पास होना जरूरी है.
फाइनल एडमिशन पर्सनल इंटरव्यू राउंड के बाद होता है.
IIT बॉम्बे में एमबीए कोर्स की फीस करीब 26 लाख है.